Oct 24, 2016
जबलपुर। जिले में सोमवार को पुलिस ने 3 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटेरों के पास से लाखों रूपए के कीमती मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पैदल गुजरने वाले राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, सोमवार को लूट की रिपोर्ट करने वाले फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि लूटेरे शरदा चौक इलाके में घुम रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिय़ा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।