Loading...
अभी-अभी:

माखनलाल विवि. में "सोशल मीडिया फॉर लॉ एंड ऑर्डर" विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ

image

Oct 24, 2016

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सोमवार को सोशल मीडिया फॉर लॉ एंड ऑर्डर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला की शरूआत हो गयी है। आयोजन का शुभारंभ डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्पेशल डीजी सबरजीत सिंह सहित प्रदेशभर से करीब 22 पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए वक्ताओं और सोशल मीडिया से जुड़े विशेषज्ञों ने अपनी बात।

कार्यशाला को संबोंधित करते हुए डीजीपी ऋषि शुक्ला ने कहा "वर्तमान समय में कुछ मामलों को छो़ड़ दिया जाए तो सोशल मीडिया के काफी हद सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं"। कार्यक्रम के आयोजक विश्वविद्यालय कुलपति बी.के. कुठियाला ने कहा कि माखनलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।