Loading...
अभी-अभी:

आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर कलेक्टर ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

image

Oct 24, 2016

भोपाल। राजधानी में पिछले साल के मुकाबले इस बार कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। जिसको लेकर कलेक्टर निशांत वरबड़े ने सोमवार इन इलाकों की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक घटनाएं उन इलाकों में हो रही हैं जिनमें अवैध तरीके से औद्योगिक इकाई लगाई गई है। इन इलाकों के तहत छोला, रेल कोच फैक्ट्री निशातपुरा, कबाड़खाना, न्यू कबाड़ खाना बनाए गए हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम समेत उद्योग विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से इंडस्ट्री का संचालन हो रहा है। इन इलाकों में तैनात एडीएम, तहसीलदार और नगर निगम के जोन अधिकारियों ने सालों से औद्योगिक इकाईयों के फायर क्यिरेंस की जांच नहीं की है।