Nov 24, 2025
धर्मेंद्र के निधन से गमगीन हुए सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले – ‘सुपरहिट हीरो चले गए, उनका अभिनय कभी नहीं भूलेंगे’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। टीकमगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।
सुपरहिट हीरो को याद करते हुए भावुक हुए सीएम
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धर्मेंद्र अपने समय के सबसे लोकप्रिय और सुपरहिट हीरो थे। हर दौर में उन्होंने अपने अनोखे अंदाज और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनका हर किरदार जीवंत लगता था।
‘शोले’ का वीरू हमेशा जिंदा रहेगा
सीएम ने खास तौर पर ‘शोले’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि धर्मेंद्र का भोलापन, नटखटपन और दोस्ती निभाने का अंदाज कोई कभी नहीं भूल सकता। यह फिल्म और उनका किरदार आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।
महाकाल से आत्मा की शांति की प्रार्थना
मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका योगदान देश हमेशा याद रखेगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी धर्मेंद्र के निधन को बहुत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि परिश्रम और कला से उन्होंने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। उनकी फिल्में और अभिनय सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
टीकमगढ़ में विवाह समारोह के दौरान जताया शोक
दोनों नेता टीकमगढ़ के जतारा विधायक हरिशंकर खटीक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। हेलीपैड पर श्रद्धांजलि देने के बाद वे जलसा रिसोर्ट में आयोजित समारोह में पहुंचे।







