Jul 17, 2024
भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार रात अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दोपहर में उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था. वहां रहने के दौरान यादव राज्य से जुड़े कुछ मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं. सरकार बने सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन मंत्रियों को अभी तक जिलों का प्रभार नहीं मिला है. केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद मंत्रियों को जिले आवंटित किए जा सकते हैं. कांग्रेस से भाजपा में आए और हाल ही में मंत्री पद की शपथ लेने वाले रामनिवास रावत को अभी तक विभाग नहीं मिला है. रावत के विभाग को लेकर भी यादव केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं.
वे भाजपा और आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों से प्रदेश के कुछ राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री की केंद्रीय नेतृत्व से यह पहली मुलाकात है.
अब विकास पर ही फोकस है - CM Mohan Yadav
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव अमरवाड़ा पहुंचे थे. जब उनके वहां चुनाव जीते और अब चौथी बार विधायक बने कमलेश शाह को मंत्री बनाने का सवाल किया तो उन्होने बस यही कहा की सरकार पांच साल की होती है. अभी फोकस सिर्फ विकास पर रहेगा. पहले माना जा रहा था की कमलेश शाह को चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में मंत्री बनाया जाएगा. लेकिन , पत्रकारों ने जब यही सवाल मुख्यमंत्री से किया तब उन्होने इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं दिया.