May 28, 2024
मध्यप्रदेश में गर्मी रिकार्ड तोड़ पड़ रही है. लोग बहार जाने से पहले कई बार सोच रहे है. ऐसे में श्योपुर से एक रोचक वीडियो सामने आया है जिसमे एक महिला अपनी छत पर कढ़ाई रखकर बिना आग के ही उसमें पूड़ी तल रही है. अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रही महिला का नाम कल्पना राठौर बताया जा रहा है. उनका कहना है की इतनी गर्मी को देखते हुए उनके मन में आया की क्यों न तेज धूप और टेंपरेचर का फायदा उठाते हुए कड़ाई में पूड़ी तली जाए. इसके लिए उन्होंने तेज धूप में 3 घंटे के लिए कड़ाई रखी और जब कड़ाई गर्म हो गई तब उसमें तेल डालकर छत पर ही पूड़ी बनाने लगी.
श्योपुर का तापमान लगातार ही 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.
श्योपुर के लोगो को इस वक्त असहनिय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां का तापमान लगातार ही 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में देश के अलग अगल हिस्सों से अनोखे विडियो सामने आ रहे है जहां कोई तपती धूप में पूड़ी सेंक रहा है तो कोई पापड़ सेंक रहा है.