Loading...
अभी-अभी:

Shashi Tharoor ने अपने अंदाज में किया बीजेपी पर हमला , कहा - इस बार मतदाता बीजेपी को ‘Defenestrate’ कर देंगे

image

May 28, 2024

 कांग्रेस पार्टी के चर्चित नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर अक्सर अपनी बेहतरीन वोकैबलरी के लिए जाने जाते है. कभी-कभी वो जिन शब्दों का इस्तमाल करते है उसका मतलब समझने के लिए इंटरनेट की मदद लेनी ही पड़ती है. अभी हाल ही  में कांग्रेस नेता शशि थरुर ने बीजेपी पर अपने शब्दों का बाण चलाते हुए फिर से एक ऐसे शब्द का इस्तमाल कर दिया है जिसका मतलब लोगों ने ढूंढना शुरु कर दिया है.

 

उनका कहना है की इस बार लोग बीजेपी को ‘Defenestrate’ कर देंगे. आपको बता दे की ‘Defenestrate’ का मतलब होता है ‘खिड़की से बहार फेंक देना’.

 

लेखक भी है शशि थरुर

शशि थरुर एक लेखक भी है और उन्होने कई किताबें लिखी है. शशि थरुर तिरुवनंतपुरम से लगातार तीन बार के सांसद है और इस बार भी वहीं से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में है. शशि पीछले दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनावों में भी चर्चा में आये थे जब उन्होने कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन वो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से अध्यक्ष का चुनाव हार गये थे.

Report By:
Devashish Upadhyay.