May 28, 2024
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अनयंत्रित लाउड स्पीकर के उपयोग के कानून को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है, जिसके चलते सोमवार को इंदौर जिले के 258 मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों से 437 लाउड स्पीकर को हटाया गया।
सीएम का आदेश
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सत्ता में आने के बाद तुरंत ही लाउड स्पीकर के अनयंत्रित उपयोग पर सख्त कानून बनाए थे और लागू करने पर सख्ती बरताई थी।लेकिन हालही में शनिवार को सीएम ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए अधिकारियों को अवैध लाउड स्पीकर हटाने के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए।हालांकि, इंदौर के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ काजी मोहम्मद ईशरत अली ने इस पर कलेक्टर आशीष सिंह से एक बैठक की जिसमें उन्होनें मंदिर-मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने का विरोध किया।बैठक के बाद अली ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद सभी जगह से स्पीकरों को हटाया जा रहा है।हमे धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान हुजूर एसडीएम और स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रशासन की अपील पर लोगों ने धार्मिक स्थलों के ऊपर से खुद ही लाउडस्पीकर हटा लिए। पिछले दो दिनों में इंदौर,शाजापुर,खंडवा,छरतरपुर, देवास, छिंदवाड़ा, रतलाम सहित भोपाल से 3,000 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम
नियमों के अनुसार, किसी धार्मिक स्थल पर अधिकतम दो लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है, जिनका डेसिबल स्तर निश्चित किया गया है।टेकनिकल क्षेत्रों में दिन मे 75 डेसिबल और रात में 70 डेसिबल, कॉमर्शियल क्षित्रों मे 65 डेसिबल और 55 डेसिबल, आवीसीय क्षेत्रों में यह दिन में 55 डेसिबल और रात में 45 डेसिबल है और साइलेंट क्षेत्रों में दिन में 50 डेसिबल और रात में 40 डेसिबल तक होने का निश्चित है।