May 29, 2024
छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है की हत्या करने वाला भी परिवार का ही सदस्य था. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के ही 8 लोगों को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस मौके पर पहुंची है.
मानसिक रोगी था आरोपी
एसपी ने बताया है कि हत्या करने वाला परिवार का ही सदस्य था और मानसिक तौर पर बीमार भी था. उसने अपने परिवार में भाई-भाभी , पत्नी और छोटे बच्चे समेत 8 लोगों की हत्या करी और फिर गांव से कुछ दूर नाले के पास पेड़ से लटककर खुद खुशी कर ली.