Jul 18, 2024
मध्यप्रदेश की खूबसूरत राजधानी भोपाल , जानी जाती है अपने प्रकृतिक सौंदर्य और यहां की झीलों की वजह से. भोपाल का वीआईपी रोड़ भी बेहद खूबसूरत है. रोड़ के पास का बड़ा तलाब इस रास्ते को यादगार बना ही देता है. वीआईपी रोड़ पर सुबह-सुबह लोग अक्सर वॉक करते हुए दिखते है. कुछ लोग यहां पर जॉगिंग करते भी दिखते है. लेकिन बीते दिन यहां कुछ ऐसा हुआ की जो भी यहीं आया वो यहां आकर सरप्राईज हो गया. यहां कोई व्यक्ति स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम में यहां पड़ा हुआ कचरा साफ कर रहा था और बिलकुल स्पाइडर मैन के जैसे ही उछल-कूद भी कर रहा था. जैसे ही लोगो की नजर स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहने इस शक्स पर पड़ी तब हैरानी के साथ सबने अपना मोबाईल निकाला और स्वच्छता का संदेश देते हुए इस स्पाइडर मैन को वायरल कर दिया.
लेक व्यू को निहारने आते है कई लोग
भोपाल की वीआईपी रोड़ की खासियत ही यही है की यहां से लेक व्यू को निहारने के लिए रोज़ कई लोग आते है. इस बीच सफाई का ध्यान वो नहीं रख पाते. यहां पर अधिकतर लोग खाते पीते भी दिखते है. लेकिन कचरा वहीं छोड़ जाते है. शायद इसी वजह से भोपाल की इस बेहद खूबसूरत जगह पर अब खुद स्पाइडर मैन आकर साफ-सफाई का संदेश दे रहा है.
देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है भोपाल
भोपाल को क्लीननेस सर्वे 2023 में सबसे साफ राजधानी का अवार्ड मिला था. लेकिन , सबसे साफ शहर की गिनती में भोपाल पिछड़ गया और देश में भोपाल को 5वां स्थान मिला है.