Loading...
अभी-अभी:

MP : CM Mohan Yadav एक बार फिर दिल्ली दौरे पर , Umang Singhar ने इस तरह से कसा तंज

image

Jul 18, 2024

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में उन्होने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. अपने सोशल मीडिया एक्स पर उन्होने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है. जानकारी के मुताबिक , कौन से मंत्री को किस जगह का प्रभार मिलना है इसको लेकर मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से चर्चा की है. कैबिनेट का गठन होने के 6 महीने के बाद भी अभी तक मंत्रियों को जिले का प्रभार नहीं मिला है. ऐसे में कयास यही लगाये जा रहे है की जिले के प्रभार को लेकर ही यह मुलाकात हुई है. अब जल्द ही मंत्रीयों को भी जिले का प्रभार मिलने वाला है. 

रामनिवास रावत को लेकर भी हुई है चर्चा

वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आये और फिलहाल बिना मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को कौंनसा मंत्रालय मिलेगा इस पर भी चर्चा संभवत हुई है. कांग्रेस से बीजेपी में आये रामनिवास रावत को प्रदेश सरकार में मंत्री तो बना दिया गया है लेकिन अभी तक उनके पास कोई मंत्रालय ही नहीं है. खबरों की माने तो इस विषय में भी मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को अवगत कराते हुए अब उन्हे कौनसा मंत्रालय दिया जाए , इस पर भी बात की है.

 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री के दौरे पर कसा तंज

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के दिल्ली दौरे पर तंज करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा की मप्र के साढे 7 करोड़ लोगो का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री जी का आज बुधवार सुबह 11 बजे से कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होने कहा की नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हे मुख्यमंत्री की चिंता है. उन्होने क्या कुछ और कहा , यहां देखिये.    

Report By:
Devashish Upadhyay.