Loading...
अभी-अभी:

महामारी की तरह फैल रहा डेंगू, एक दिन में मिले इतने डेंगू मरीज !

image

Oct 19, 2021

विनोद शर्मा : ग्वालियर मे डेंगू लार्वा भी महामारी की तरह फैल रहा है। सोमवार को जीआर मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल से आई जांच रिपोर्ट में 100 डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इसमें 70 मरीज ग्वालियर के निकले। जिले में पहली बार एक दिन में इतने डेंगू मरीज मिले हैं। पिछले 38 दिन में डेंगू के 791 मरीज मिल चुके हैं, यानी हर दिन औसत 21 लोगों को लार्वा डंक मार रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल
सोमवार को हुए डेंगू ब्लास्ट ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी है। डेंगू रोकथाम के लिए के लिए चलाए जा रहे अभियान केवल दिखावटी साबित हो रहे हैं। महामारी की तरह फैल रहे डेंगू को लेकर अफसर सचेत नहीं नजर आ रहे। इधर अस्पतालों में डेंगू मरीजों की भरमार है। डेंगू से मरीज के शरीर के खून से घट रही प्लेटलेट्स के बढ़ाने की चिंता अटेंडेंटों को सता रही है। दरअसल मे सोमवार को  164 मरीजों के सैंपल की जांच में 80 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसमें 51 मरीज ग्वालियर के थे। 

ग्वालियर में डेंगू के 70 मरीज
वही जिला अस्पताल में 50 सैंपल की जांच में 20 पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 19 ग्वालियर के निवासी हैं। इस तरह से सोमवार को 214 सैंपल जांच में 100 डेंगू पाजिटिव पाए गए, जिनमें 70 मरीज ग्वालियर जिले के निकले हैं। नए डेंगू पीड़ितों में थाटीपुर, डीडी नगर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, सीपी कालोनी, पिंटो पार्क, सिकंदर कंपू, कंपू, नाका चंद्रवदनी, आमखो, हजीरा, तानसेन नगर, विनय नगर, एबी रोड, लक्ष्मीगंज सहित शहर के हर हिस्से में डेंगू मरीज निकले हैं। इधर शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, अंबाह, जौरा, इटावा, उरई, छतरपुर, धौलपुर के कुल 30 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पाजिटिव आई है।