Jun 10, 2023
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दो दिन के लिए मध्यप्रदेश आ रहे है. पहले वो दतिया के बगलामुखी माता मंदिर मे पूजा करेंगे. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती मे भी वो भाग लेंगे और फिर कालभैरव मंदिर मे भी पूजा करेंगे. डीके शिवकुमार 10 जून को मध्यप्रदेश पहुंचने वाले है. मध्यप्रदेश मे भी विधानसभा चुनाव नज़दीक है और अभी अभी कर्नाटक मे कांग्रेस को शानदार जीत मिली है. कर्नाटक मे कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने में डीके शिवकुमार को अहम माना जाता है. खबरों की माने तो डीके शिवकुमार मध्यप्रदेश के कांग्रेस मुखिया कमलनाथ से भी मिल सकते है और मध्यप्रदेश के चुनावो पर भी रणनीति बना सकते है. इस दौरे को इसिलिए भी खास माना जा रहा है क्युकी डिके शिवकुमार कर्नाटक की तर्ज़ पर मध्यप्रदेश की चुनावी रणनिति बनाने के लिए प्रदेश के नेताओं को सलह दे सकते है. मध्यप्रदेश में चुनाव नज़दीक है और कांग्रेस इस बार कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं छोड़ना चाहती. कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस में उत्साह है और यही उत्साह को बरक़रार मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता में रखने के लिए डीके शिवकुमार की मध्यप्रदेश में उपस्थिति ख़ास मानी जा रही है.