Jun 10, 2023
बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर की हत्या, अधीर रंजन चौधरी ने लिखा राज्यपाल को पत्र
पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर हिंसा तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कल एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के खरग्राम में एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. ऐसा पंचायत चुनाव के मद्देनजर हुआ है। हत्या के आरोपी को खरग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला था जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया. हम इसका विरोध करेंगे। तृणमूल कांग्रेस चाहती है बुलेट चुनाव या बैलेट चुनाव? हम हत्या की यह राजनीति तृणमूल कांग्रेस को नहीं करने देंगे।
शुक्रवार 9 जून को, कांग्रेस पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन ने घोषणा की कि उनकी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPIM) के साथ गठबंधन में राज्य में आगामी पंचायत चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और माकपा मिलकर पंचायत चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस मामले में माकपा को हर संभव सहयोग देने को कहा है. इस महीने पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की करीब 75 हजार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 15 जून तक चलेगी.