Loading...
अभी-अभी:

एडिटेड वीडियो में महाकाल और नारद संवाद , महाकाल लोक को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज

Jun 7, 2023

 कुछ दिन पहले उज्जैन के महाकाल लोक में बनी सप्तऋषि की मूर्तियां गिर गई , कारण तेज़ आंधी को बताया गया।  अब कांग्रेस ने तो इसे एक मौके की तरह लिया और बीजेपी को खूब सुनाई। पर इस पूरे घटनाक्रम में सवाल होना भी ज़रूरी था क्युकी जिस तरह से इस महाकाल लोक का उद्घाटन किया गया था वो अपने आप में बहुत ज़्यादा भव्य था। लेकिन कुछ महीनो बाद ही इस तरह से मूर्तियों का गिर जाना इस प्रोजेक्ट के सम्बंद में कई प्रश्न उठाता है की क्या इतना खराब क्वालिटी का काम किया गया था की ये मूर्तियां आंधी को भी सहन नहीं कर पाई ? अब सवाल हुए तो सवाल के साथ साथ राजनीति भी होनी ही थी। बस उसी राजनीति का हिंसा है यह एडिटेड वीडियो