Oct 3, 2016
इंदौर। नगर निगम महापौर मालिनी गौड़ ने अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के साथ राजमाता सिंधिया नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की।कार्यालय में आने वाले तमाम वार्डो के पार्षद भी मौजूद रहे। महापौर के सामने पार्षदों ने अपनी परेशानियां रखी। इस दौरान ड्रेनेज की शिकायत मिलने पर महापौर मालिनी गौड़ ने सब इंजिनियर वीरेंद्र कमल पुरिया निलंबित कर दिया। महापौर ने काम में लापरवाही और देरी करने पर ठेकेदार नीरज कुशवाह को टर्मिनेट कर दिया।








