Oct 3, 2016
धमतरी। जिले के मगरलोड इलाके में डॉयरिया के बाद अब चर्मरोग का कहर जारी है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले 135 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। वहीं पीड़ित जानकारी के आभाव में अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, धमतरी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मगरलोड इलाके के कुंडेल गांव में 135 लोगों को चर्मरोग हो गया है। जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया। जहां मरीजों का ख्याल रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुषित पानी की वजह से गांव में चर्मरोग फैला। फिलहाल हालात काबू में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घऱ में दवाईयां बांटी जा रही है।








