Loading...
अभी-अभी:

अब छिंदवाड़ा जिले में होना है एक और उपचुनाव , क्या इस बार कमलनाथ का साथ देगी जनता या फिर कमलनाथ से छिंदवाड़ा की जनता का मन उठ गया है

image

Jun 12, 2024

बीजेपी लगातार कोशिश कर रही थी की बस कीसी भी तरह मध्यप्रदेश की जो छिंदवाड़ा सीच है उसे जीता जाए. बीजेपी की यह कोशिश कामयाब भी हो गई जब कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस बार का लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से हार गए. कमलनाथ का गढ़ इस बार नहीं बचा और बीजेपी ने यहां विवेक बंटी साहू के हाथो कमल खिला दिया. पूरे चुनाव में कमलनाथ कहते रहे की छिंदवाड़ा मेरा घर है , मेरा परिवार है , लेकिन इस बार का जो जनमत था उससे कमलनाथ को एक बड़ा झटका लगा.

 कहां होना है उपचुनाव

मध्यप्रदेश 2023 विधानसभा के दौरान छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर कांग्रेस जीती थी लेकिन फिर अमरवाड़ा विधायक ने कांग्रेस को छोड़ दिया और बीजेपी में आ गये. अब इसी वजह से यहां उपचुनाव होना है. उन्होने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था. बताया जा रहा है की अमरवाड़ा में 21 तारीख से नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे और 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा जिसका परिणाम 15 जुलाई को सामने आयेगा. यहां कमलेश शाह ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर कमलनाथ का साथ छोड़ दिया था.

 

 

Report By:
Devashish Upadhyay.