Jun 12, 2024
भोपाल : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जवान कबीर दास उइके शहीद हो गए.दरसअल कठुआ जिले के हीरानगर के सैदा सुखल गांव में मंगलवार रात करिब 8 बजे आतंकी हमला हुआ. जिसमें सीआरपीएफ कांस्टेबल कबीर दास गोली लगने से घायल हो गये. वह बुधवार सुबह शहीद हो गये.
4 साल पहले हुई थी शादी
35 वर्षीय कबीर दास छिंदवाड़ा के बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। वह 2011 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी. परिवार में मां इंद्रावती उइके, पत्नी ममता उइके और छोटा भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता का निधन हो चुका है.
सीआरपीएफ कांस्टेबल कबीर का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह में किया जाएगा। शव को नागपुर से विशेष वाहन से गांव लाया जायेगा. मां ने बताया कि वह 8 दिन पहले ही 20 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था। उनकी पोस्टिंग भोपाल में होनी थी.
चार भाई-बहनों में सबसे बड़े, सांसद-महापौर पहुंचे घर
शहीद कबीर चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई खेती करते हैं। अब तक शादी नहीं की। पूरा परिवार मुख्य रूप से कबीर के वेतन पर निर्भर था। परिवार के पास केवल 6 एकड़ कृषि भूमि है। जवान की शहादत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया. वही छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम अहाके शहीद के घर पहुंचे. परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.