Loading...
अभी-अभी:

रीवाः कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे के अचानक दौरे से सहमे जवा के अधिकारी कर्मचारी

image

Jan 16, 2020

पंकज मिश्रा - कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे के अचानक दौरे ने जवा तहसील के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़ा दिए। उन्होंने जवा तहसील कार्यालय में जाकर अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनता की समस्या सुनी। जहां पर तहसील कार्यालय में शिकायतकर्ताओं का अंबार लगा हुआ था। शिकायतों में खरीदी केंद्र के बारदाने की समस्या, स्टाम्प पेपर को तीन गुना कीमत में विक्रय करना, ऋण पुस्तिका, सीमांकन, नामांतरण, अवैध क्लिनिक, अवैध दवाखान, अवैध रेत उत्खनन, कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय में न रहकर रीवा से आवागमन करने पर चर्चा की गयी। जिसके समाधान के लिए कलेक्टर रीवा द्वारा आश्वासन दिया गया।

नदारत रहे जनपद एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारियों पर जताया नाराजगी

आते ही सबसे पहले कलेक्टर कुर्रे ने जनपद पंचायत जवा के कार्यालय में भ्रमण कर ऑफिसों का निरीक्षण किया। वहां पर सीईओ के अलावा कई अधिकारी और कर्मचारी नदारत रहे। कई कमरों में ताला लटका नजर आया। यह देख कलेक्टर भड़क गए और उपस्थित कर्मचारियों से कहा जितने भी गैरहाजिर हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कलेक्टर कुर्रे ने कहा जवा की जो शिकायत थी कि कर्मचारी कार्यालय में नहीं रहते हैं, वह सही पाया गया। इनके ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।