Oct 10, 2016
भोपाल। राजधानी में 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले शहीदों की याद में बनाए गए शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेगें। इसके बाद लाल परेड ग्राउंड में भूर्तपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए जा रहे है। रेलवे स्टेशनों और बस स्टेंडों पर विशेष चैकिंग की जा रही है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा।








