May 27, 2024
पंचायत वेब सीरीज का नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसको लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है और OTT लवर्स भी इसका काफी समय से इंतजार रहे है. ऐसे में खास तौर पर मध्यप्रदेश के लोगो को तो यह पता होना ही चाहिए की इस वेब सीरीज में जो गांव दिखाया है वो यूपी के बलिया में नहीं , एमपी में है.
पंचायत वेब सीरीज का नया सीजन शुरु होने वाला है. लेकिन क्या आप जानते है इस वेब सीरीज में दिखाया गया गांव यूपी का नया बल्कि मध्यप्रदेश का है. यहां गांव एमपी के सीहोर जिले की महोड़िया ग्राम पंचायत है और इसकी पूरी शूटिंग भी यही हुई है. शूटिंग के लिए पंचायत की पूरी टीम भी दो महीने तक इसी गांव में रुकी हुई थी.
वायरल हो चुका है पूरा गांव
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का ग्राम महोड़िया पंचायत अब पूरी तरह से वायरल हो चुका है. जैसे जैसे लोगों को इस गांव के बारे में पता चल रहा है वैसे ही लोग यहां पर घूमने के साथ साथ फोटो लेने आने लगे है. पंचायत वेब सीरीज में इस गांव को यूपी के बलिया जिले का गांव फूलेरा बताया गया है.