Loading...
अभी-अभी:

ऐसी गर्मी 40 साल में दूसरी बार , 45.4° पहुंचा भोपाल का तापमान , पशु-पक्षी भी मरने लगे..

image

May 27, 2024

मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी ने सभी को बहुत परेशान किया हुआ है. गर्मी इतनी भीषण है की लोगो के बचाव के लिए भोपाल शहर के बजारो में टेंट तक लगवाना पड़ रहा है. गर्मी के कारण अब पशु-पक्षी भी मरने लगे है. रविवार दोपहर को तो भोपाल की शीतल दास की बगिया में पानी पीने आए चमगादड़ गर्मी के कारण गिरने लगे. बात करे भोपाल शहर के तापमान की तो पीछले 10 दिन से शहर का तापमान लगातार ही 40 डिग्री के ऊपर है. राजगढ़ , रतलाम और धार में तो गर्मी की वजह से रेड़ अलर्ट भी लगा दिया गया है. आपको बता दे की इससे पहले 1983 से अब तक दो ही बार भोपाल का तापमान 45 डिग्री तक गया है.

 

गर्मी की वजह क्या है ? 

मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान के रेगिस्तान से गर्म हवा आ रही है , लेकिन यह अपना रुख लगातार बदल रही है. 8 दिन पहले तक ग्वालियर-चंबल , बुंदेलखंड तप रहे थे. अब गर्म हवा का रुख बदला तो भोपाल समेत अन्य शहर तपे.

Report By:
Devashish Upadhyay.