Jul 24, 2018
सन्दीप मिश्रा : इंदौर में प्रॉपर्टी व्यवसाई ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां प्रॉपर्टी व्यवसाई अतुल अग्रवाल ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है फिलहाल अतुल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर अतुल अग्रवाल को प्रॉपर्टी में काफी नुकसान होने के बाद कई सारे लोगों से करोड़ों रुपए का कर्ज ले रखा था कर्जदार आए दिन उसे परेशान कर रहे थे परिजन के अनुसार कर्ज से ज्यादा पैसा वह दे चुका है इसके बावजूद ब्याज के लिए सूदखोर उसे आए दिन धमकियां दे रहे थे जिसके चलते अतुल ने यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है अतुल की हालत गंभीर बताई जा रही है अतुल के बयान के बाद पुलिस आगे की वैधानिक की जाएगी








