Loading...
अभी-अभी:

बानापुरा में रेलवे अंडर ब्रिज का काम अटका, रेलवे और राजस्व विभाग की टीम ने ​हटाया अतिक्रमण

image

Mar 3, 2022

सिवनी मालवा के बानापुरा में कई दिनों से रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग का काम अतिक्रमण के चलते लंबित पड़ा था अब राजस्व एवं रेलवे विभाग ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए संयुक्त कार्यवाही की है। बानापुरा रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज बनाये जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण था जिसे राजस्व विभाग एवं रेलवे की टीम ने जेसीबी से हटाया। बता दें कि, बानापुरा के व्यापारी नीचा बाजार से अंडर ब्रिज मार्ग निकालने की मांग कर रहे थे।

रेलवे और राजस्व विभाग की टीम हटायेगी अतिक्रमण
रेलवे विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने नीचा बाजार से अंडरब्रिज की ओर जाने वाली जगह पर जो भाग अतिक्रमण में था उसको हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसको लेकर रेलवे लाइन के पास अतिक्रमण वाली जगह पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। 

13 घरों के लोगों ने सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण
तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि, लगभग 13 घरों के लोगों ने शासकीय जगह पर अतिक्रमण कर रखा था। वहीं अब रेलवे अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम ​द्वारा इस अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जिससे कि, अंडर ब्रिज जाने के लिए मार्ग का निर्माण किया जा सके।