May 10, 2018
डिण्डोरी जिले के मेहदवानी जनपद के ग्राम पंचायत फुलवाही में दान में दी गई भूमि में काम शुरू न होने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है की गाँव में रंग-मंच के लिए पंचायत को भूमि दान की गई थी जिसके लिए 2 लाख रु भी स्वीकृत हो चुके है यही नहीं पंचायत सचिव और उपयंत्री ने आकर भूमि में लेआउट भी डाल दिया लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
वहीं जब मामले की जानकारी फुलवाही पंचायत के सचिव से पता की गई तो जानकारी मिली की रंगमंच भवन का काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को 80 हजार रु 1 माह पूर्व एडवांस दे दिया गये लेकिन मटेरियल अभी तक नहीं गिरा इससे साफ होता है की ग्रामीणों को धोखे में रख कर पंचायत और ठेकेदार की मिलीभगत से रंगमच भवन की राशी का बंदरबाट किया जा रहा है हैरत की बात तो यह है की सचिव यहाँ अपनी गलती भी स्वीकार कर रहा है अब देखना होगा की मामले में जनपद पंचायत सीईओ पंचायत के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।
डिण्डोरी जिले का शायद यह पहला मामला होगा की पंचायत ने ठेकेदार को बिना लिखा पढ़ी के एडवांस में 80 हजार रु की राशी देकर दोबारा ठेकेदार से संपर्क कोशिश तक नहीं किया वहीं भूमि स्वामी आज भी इस आस में है गाँव की भलाई में दान में दी है भूमि में काम जल्द शुरू होगा और रंगमंच में कई धार्मिक और सामाजिक काम संपन्न होंगे एक तरफ जहां ग्राम पंचायत के सचिव और उपयंत्री ने रंग मंच की भूमि में लेआउट डाल कर भूमि स्वामी और ग्रामीणों को धोखे में रखा तो वही दूसरी तरफ ठेकेदार से मिली भगत कर शासकीय राशी का बन्दर बाट कर रहे है जिसमे ग्राम सचिव और उपयंत्री भी शामिल है।








