Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में शराब दुकानों का विरोध जारी, रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Apr 7, 2018

इंदौर में शराब दुकानों का विरोध नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही जोर पकड़ने लगा है। दरअसल शराब दुकानों के ठेकों का नवीनीकरण अप्रैल माह में किया जाता है और इंदौर के हवा बंगला, खंडवा रोड़ और एम.आर. नाइन रोड के लोगो द्वारा शराब दुकानों का विरोध जारी है। शनिवार को तो इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के एम. आर. 9 क्षेत्र के पुरुष और महिलाओं ने जमकर हंगामा मचाया और मौके पर ही धरना दे दिया। 

दरअसल, रहवासियों का मानना है कि देशी और विदेशी शराब की दुकान होने से क्षेत्र में महिलाओं का आना जाना दूभर हो गया है और आए दिन शराबी यहां हरकते करते है जिससे  क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। बड़ी संख्या में विरोध कर महिलाओ ने हाथो में तख्तियां लेकर शराब दुकान बंद करने की मांग की। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हालांकि भारी विरोध को देखने के बाद शराब दुकान के कर्मचारियों ने दुकान का शटर गिरा दिया लेकिन क्षेत्रीय रहवासी चाहते है कि क्षेत्र से शराब दुकान हमेशा के लिए बंद हो। इस मामले को लेकर बीते मंगलवार को क्षेत्र की महिलाएं कलेक्टर जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंची थी। हालांकि लोगो के भारी विरोध के बाद दुकान शासन द्वारा हटाई जाती है या नही ये अभी भी बड़ा सवाल है। 

हंगामे की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को लगी तो वे भी हंगामा कर रहे लोगो के साथ दुकान बंद कराने की मांग को लेकर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने रहवासियों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं कलेक्टर से मिलेंगे ताकि दुकान हटवाई जा सके वही शाम को 4 बजे रहवासियों को दोबारा एकत्रित होकर विरोध करने के लिए कहा। विधायक का मानना है सुबह शराब की दुकान पर भीड़ कम रहती है शाम को ग्राहकी के समय विरोध करना चाहिए।