May 6, 2020
विनोद शर्मा : लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर व छात्रों को लाने की तैयारी को लेकर ग्वालियर स्टेशन में रेल प्रशासन की भागम भाग शुरू हो गई है। महराष्ट्र, गुजरात व गोवा में फंसे मजदूर ग्वालियर, भिंड व मुरैना लौटेंगे। इनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेन आने की खबर मिलने पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की है। लेकिन यह किसी अधिकारी को नहीं पता कि कब कौन सी ट्रेन किस राज्य से स्टेशन में आएगी।
1500 से अधिक मजदूर आएंगे ग्वालियर
बताया जा रहा है कि ट्रेन गुरूवार को गुजरात या चेन्नई से ग्वालियर आ सकती है। इस ट्रेन में लगभग 1500 से अधिक मजदूर ग्वालियर आएंगे। खैर, रेलवे प्रशासन ने तो अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। जिसके तहत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरी तरह से बेरिकेटिंग कर दिया गया है। ताकि यात्री कतार बंद तरीके से मुख्य द्वार तक पहुंचे। वहीं स्टेशन में पांच फीट की दूरी पर गोला बनाकर यात्रियों को खड़े रहने के लिए जगह बनाई गई है। सभी मजदूरों की जांच होगी, तभी वह घर जायेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन का किया निरिक्षण
स्टेशन पर आने वाली ट्रेन को लेकर रेलवे अधिकारियों ने जहां स्टेशन का निरीक्षण किया। वहीं यह भी तय किया कि स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों की जिला प्रशासन द्वारा जांच की जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी उनको खुद नहीं पता है कि ट्रेन कितने बजे आएगी। लेकिन उनकी ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।








