Jun 9, 2023
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में नहीं बाटें जाएंगें रुद्राक्ष, कथा की पूरी जानकारी पाएं यहां !
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जून से सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार कथा के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जायेगा। इस बात की जानकारी आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी है, साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि हमारी टीम घर पर पहुंचकर रुद्राक्ष बाटेंगी, इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कर ले. दरअसल फरवरी माह में आयोजित शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण के दौरान कई अव्यवस्थाये फैली थी, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
भोपाल के करोंद क्षेत्र में 10 से 14 जून तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा का वाचन सीहोर वाले सुप्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा करेगें, आयोजन को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था हो चुकी है. कथा का आयोजन 55 एकड़ मैदान में किया जा रहा है. 50 हज़ार वर्गफीट पर तीन वाटरप्रूफ डोम लगेंगे, कथा से एक दिन पहले शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा शाम 4 बजे से अन्ना नगर से नरेला तक निकाली जायेगी, शोभायात्रा में सभी श्रद्धालु शामिल होंगे।
दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल के पास 200 एकड़ क्षेत्र की पार्किंग सुविधा दी जायेगी। मेन रोड के 11 गेट बनाये गए हैं, ताकि भीड़ इक्कठी न हो. कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे रखा गया है. ढाई सौ संस्थाएं अलग से पेयजल की व्यस्था में रहेगीं। पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता बहुत अधिक मात्रा में हैं. पंडित मिश्रा की कथा सुनने के लिए लाखों में भीड़ लगती है.