Loading...
अभी-अभी:

कनाडा में इंदिरा गाँधी की हत्या का जश्न बनाया ,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को बुरा सुना दिया 

image

Jun 9, 2023

बुधवार को ओटावा में भारत के उच्चायोग ने कनाडा सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्लोबल अफेयर्स कनाडा को एक औपचारिक नोट भेजा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती परेड फ्लोट के दृश्य के बाद कनाडा पर निशाना साधा। खालिस्तान समर्थक तत्वों के प्रति कनाडा की स्पष्ट सहिष्णुता की निंदा करते हुए, जयशंकर ने कहा कि यह "कनाडा और भारत के साथ उसके संबंधों के लिए अच्छा नहीं है"। 

एस जयशंकर ने क्या कहा ? 
स्पष्ट रूप से, हम वोट बैंक की राजनीति की आवश्यकताओं के अलावा यह समझ नहीं पा रहे है कि कोई ऐसा क्यों करेगा। मुझे लगता है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दी गई जगह भी एक बड़ा मुद्दा है।  खबरों के मुताबिक, 6 जून को 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की 39वीं वर्षगांठ से कुछ दिन पहले 4 जून को कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा परेड का आयोजन किया गया।  

परेड में ऐसा क्या था ?
परेड में एक झांकी को लेकर विवाद है। इस झांकी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या करते हुए उनके गार्ड्स को दिखाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से फैला था।