Feb 9, 2024
HIGHLIGHTS:
मंत्रियों को मिले पीए, पीएस
आदेश जारी
3 दिसंबर को आया था चुनाव का रिजल्ट
मध्य प्रदेश में शुक्रवार 09 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला समेत कई मंत्रियों के विशेष सहायक नियुक्त किए गए हैं. राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचे दो खतरनाक आतंकी, छावनी में तब्दील हुआ परिसर.
जबलपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्र प्रताप गोहल को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कई जिलों के डिप्टी कलेक्टरों, संयुक्त कलेक्टरों और अपर कलेक्टरों को भी कई मंत्रियों के विशेष सहायक नियुक्त किया गया है
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 किलो अवैध गांजा की तस्करी कर रहे 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
सागर के डिप्टी कलेक्टर रोहित बम्होर को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का विशेष सहायक बनाया गया है। नर्मदापुरम संयुक्त कलेक्टर आशीष पांडे को परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है।
किस मंत्री को मिला कौन सा अधिकारी?
करण सिंह-विष्णु प्रसाद
प्रहलाद पटेल-चन्द्रप्रकाश पटेल
राजेंद्र शुक्ल-चंद्र प्रताप गोहल
गौतम टेटवाल-रोहित बम्होरे
उदय प्रताप-आशीष पाण्डेय
कैलाश विजयवर्गीय-अंशुल खरे