Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश मे चुनावो से पहले कथावाचको का बोलबाला, दिसंबर तक सब की बुुकिंग फुल

image

Jun 14, 2023

मध्यप्रदेश में चुनाव नज़दीक है. नेतागण अपनी राजनीतिक ज़मीन को बचाने के लिए अब ज़मीन पर उतर आये है. इसी बीच इस बार मध्यप्रदेश के चुनावों में ख़ास बात यह है की यहाँ पर कथावाचकों का बोलबाला है. बहुत से नेता अपने अपने क्षेत्र में इन कथावाचकों के सहारे जनता तक पहुंचना चाहते है. अभी हाल ऐसा है की कथावाचकों के पास दिसंबर तक की पूरी बुकिंग है. माना यह भी जाता है की इन कथावाचकों की कथाओं में इतनी भीड़ आती है जितनी देश के बड़े बड़े नेताओं के रैली में भी देखने को नहीं मिलती. बस इसी कारण से मध्यप्रदेश के नेता अपने क्षेत्र में इन कथावाचकों से कथा करवाके जनता से जुड़ना चाहते है. लोग भी यह देखने  के लिए उत्साहित है की किस नेता ने कौन से कथा वाचक को अपने क्षेत्र में बुलाया है. बाघेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री हो , सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा हो या फ़िर पंडोखर सरकार हो , इस वक़्त सब ही की कथाओं की डेट नेताओं ने अपने पास सुरक्षित रख ली है. देखा जाए तो आजकल जनता के करीब पहुंचने का यह एक बहुत बेहतर तरीका भी है. इन कथाओं में इतनी भीड़ रहती है की नेताओं का भी जनसम्पर्क हो जाता है लोग भी पूरी आस्था के हाथ कथा में सम्मलित हो जाते है. अब देखना यह होगा की इन कथावाचकों का प्रभाव मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में कितना पड़ता है.