Loading...
अभी-अभी:

महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल में फैला कोरोना का संक्रमण, चार गर्भवती महिलायें संक्रमित

image

Jul 27, 2020

अरविंद दुबे : गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के उपचार के लिए बनाए गए महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल में करोना का संक्रमण फैल चुका है। बता दें कि, जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती शासकीय महिला अस्पताल एलगिन में कोरोना संक्रमण की वजह से चार गर्भवती महिलाएं संक्रमित हो चुकी है और अस्पताल के दो कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से पूरे अस्पताल में हड़कंप की स्थिति है। 

अस्पताल में फैला कोरोना वायरस
शासकीय महिला अस्पताल में कंटेनमेंट जोन से आने वाली गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट किया जाता है ऐसे में चार महिलाएं संक्रमित पायी गयी हैं, जिन्हें अलग वार्ड में रखा गया है जिससे अन्य महिला मरीज संक्रमित न हो सकें। कोरोना संक्रमित महिलाओं का ऑपरेशन किया जाता है तो इसके लिए अलग से ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है लेकिन अस्पताल प्रबंधन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है।

अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
यही वजह है कि उन 4 गर्भवती महिलाओं के अलावा अस्पताल के दो कर्मचारी की कोरोना  रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इस वजह से अब अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी दहशत में है। इस अस्पताल में बड़ी तादाद में आसपास के जिलों के मामले भी भेजे जाते हैं जिस वजह से महिला मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा होती है और इसके साथ ही नवजात शिशु भी इसी अस्पताल में रखे जाते हैं ऐसे में संक्रमण फैलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग का अमला बेहद चिंतित है। अब सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं।