Loading...
अभी-अभी:

MP के इस मंत्री ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा की अपने पतियों से कहे की घर में ही शराब पिएं , उन्हे भोजन भी ना दे

image

Jun 29, 2024

भोपाल में नशा मुक्ति अभियान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने पतियों को घर में शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि उन्हें शर्म आए.  कुशवाह ने यह टिप्पणी करते हुए महिलाओं से आग्रह किया कि वे पुरुषों को शराब पीने से रोकने के लिए यह कदम उठाएं.

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ने कहा, "जो पुरुष बाहर से शराब पीकर घर आते हैं, उनकी पत्नियां उन्हें कहें कि वे शराब घर पर लाकर पिएं. अगर वे घर में महिलाओं और बच्चों के सामने शराब पीएंगे, तो उन्हें शर्म आएगी और इससे धीरे-धीरे उनकी शराब पीने की लत छूट जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने महिला को सलाह दी कि शराब पीकर घर आने वाले पुरुषों को भोजन न कराएं. लोगों से बात करते हुए मंत्री कुशवाह ने कहा, "महिलाओं को शराब पीकर घर आने वालों के लिए भोजन नहीं बनाना चाहिए. महिलाओं को बेलन टोली बनाकर शराब पीकर आने वालों को बेलन दिखाना चाहिए. सामाजिक मूल्यों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन गलत कामों को रोकने में मूल्यों को आड़े नहीं आना चाहिए." लोगों ने जब प्रदेश में शराबबंदी के बारे में पूछा तो मंत्री कुशवाह ने बताया कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी पर विचार किया जा रहा है.

Report By:
Devashish Upadhyay.