Jul 24, 2018
संदेश पारे - हरदा कृषि मंडी में शनिवार से अलग अलग गांवों से अपनी मूंग की उपज बेचने आए लगभग 2 सौ अधिक किसानों की उपज तीन दिन बाद भी आज सोमवार को भी खरीदी नही की गईं वही दूसरी ओर मंडी ने तीन दिन से फसल बेचने का इंतजार कर रहे किसानों को भर बारिश में आज उपज घर ले जाने को कहा गया इस बात को लेकर किसान उखड़ गए और कलेक्टर आफिस में आकर जमकर नारेबाजी करते हुए फसल को खरीदने की मांग की।
ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण नही हो पाई खरीदी
उधर मंडी प्रशासन ने तर्क दिया की ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण व्यापारी खरीदी नही कर रहे है इसलिए मंडी में बंद है हमारे द्वारा किसानों को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गई थी बाबजूद कुछ किसान अपनी उपज लेकर मंडी में आ गए हैं हम आज व्यापारियों से मीटिंग बुलाकर खरीदी करने के लिए कह रहे हैं।
खरीदी बंद रखनी थी तो क्यो नही दी गई सूचना-किसान
वही घुस्साए किसानों का आरोप है कि जब खरीदी बंद रखना थी तो सूचना क्यो नही दी गई हम किराए के वाहन से उपज लेकर 3 दिनों से मंडी परिसर में परेशान हो रहे है यहाँ पीने के पानी की अथवा बिजली पंखे की व्यवस्था भी नही है जिससे हमें मच्छरों के बीच रात गुजारना पड़ रही है कोई बीमार हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा।








