Loading...
अभी-अभी:

अब तक सामने नहीं आया भय्यू महाराज की मौत का राज

image

Jul 2, 2018

12 जून की दोपहर एक खबर ने पुरे देश को हिला कर रख दिया समाजसेवी संत भय्यू महाराज ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली  थी 22 दिन बीत जाने के बाद भी यह पता नहीं चल पाया हैं की भय्यू महाराज की आत्महत्या का कारण क्या हैं पुलिस की जाँच अब भी चल रही हैं लेकिन तत्र समाज इसी मौत के लिए बुरी शक्तियों को जिम्मेदार मान रहा हैं तंत्र समाज के अनुसार भय्यू महराज की मौत की जिम्मेदार वही बुरी शक्तियाँ हैं जो उनके वश में थी और उन्ही की मदद से भय्यू महाराज समाज सेवा के अच्छे काम किया करते थे।

तंत्र मंत्र की लगा रहे अटकने 

तंत्र मंत्र  समाज का मानना हैं की भय्यू महराज क्या आम आदमी भी बुरी शक्तियों को अपने वश में कर सकता  हैं  ऐसी ही शक्ति ने भय्यू महराज को अपने वश में किया और उनके शरीर में प्रवेश कर वह सब कराया जिससे उनकी मौत हो गई  भय्यू महराज से इसी शक्ति ने कमरे को लॉक कराया फिर सुसाइड नोट ऐसा लखवाया जिससे पता नहीं चल सकेसुसाइड का कारण  फिर उन्ही की बंदूक से उस हाथ से गोली चलवाई जिससे वह आम तौर पर काम नहीं किया करते थे मतलब उल्टे हाथ से गोली चलवाई।  

पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों पर कर रही काम

बात करे पुलिस की तो अब तक पुलिस की भी  जाँच  पूरी  नहीं हो पाई  हैं पुलिस  वैज्ञानिक साक्ष्यों पर काम कर रही हैं लेकिन क्यों की भय्यू महाराज ने आत्महत्या इस राज़ से पुलिस भी पर्दा नहीं उठा पाई हैं हालांकि अब तक की जाँच में मानसिक तनाव ही एक कारण बताया जा रहा हैं  डीआईजी को मिले लेटर और करीबी द्वारा बताई गई बातों में समानता है बताया जाता है लेटर अनाम है लेकिन उसे महाराज के बेहद करीबी रहे किसी सेवादार या परिचित ने लिखा है लेकिन पत्र में क्या लिखा है इस पर से भी अब तक पर्दा नहीं उठा हैं।

कुछ लोगो का कहना है कि जादू टोना थी वजह

पुरे विश्व की बात करे तो हर धर्म हर समुदाय का यही मानना हैं की जादू टोना होता हैं और तंत्र विद्या से  कई काम कराए जा सकते हैं कई बार यह शक्तियाँ इन्हे वश में करने वालो पर हावी हो जाती हैं और यह उनकी जान तक उन्ही के हाथो ले लेती जिसे आत्महत्या मान लिया जाता हैं।