Loading...
अभी-अभी:

उर्दू अकादमी ने की अखिल भारतीय प्रादेशिक सम्मान की घोषणा, जानिए किन-किन को मिलेगा ये सम्मान

image

Nov 25, 2016

भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रतिवर्ष दिये जाने वाले अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक सम्मान घोषित किये हैं। यह सम्मान 2015-16 और 2016-17 के लिए होंगे। अखिल भारतीय सम्मान पाने वालों को 51 हजार रुपये एवं प्रादेशिक सम्मान पाने वालों को 31 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।

वर्ष- 2015-16 के सम्मान

अखिल भारतीय स्तर के सम्मान में शाहिद लतीफ को हकीम कमरूल हसन सम्मान, नुसरत जहीर (दिल्ली) को जौहर कुरेशी सम्मान, जावेद अख्तर (मुम्बई) को मीर तकी मीर सम्मान, मलका नसीम (जयपुर) को हामिद सईद खाँ सम्मान और जावेद अर्शी (इंदौर) को शादां इंदौरी सम्मान से नवाजा जायेगा। प्रादेशिक सम्मान में इकबाल बेदार (भोपाल) को सिराज मीर खाँ सहर सम्मान,परवीन सबा (भोपाल) को बासित भोपाली सम्मान डॉ. अर्जुमंद बानो (भोपाल) को मोहम्मद अली ताज सम्मान, जिया फारूकी (भोपाल) को नवाब सिद्दीक हसन खाँ सम्मान, अफसर सहबाई (भोपाल) को शैरी भोपाली सम्मान, फरमान जियाई (सिरोंज) को कैफ भोपाली सम्मान, अनीता श्रीवास्तव तमन्ना (जबलपुर) को शम्भू दयाल सुखन सम्मान और साजिद प्रेमी (भोपाल) को शिफा ग्वालियरी सम्मान दिया जायेगा।

वर्ष-2016-17 के सम्मान

उर्दू अकादमी ने 2016-17 के लिए पाँच अखिल भारतीय सम्मान के लिये इनाम उल्लाह लोधी (भोपाल) को हकीम कमरूल हसन सम्मान, असद रजा (दिल्ली) को जौहर कुरैशी सम्मान, गोपीचन्द नारंग (दिल्ली) को मीर तकी मीर सम्मान, डॉ. नरेश (चण्डीगढ़) को हामिद सईद खाँ सम्मान, मकसूद नश्तरी (इंदौर) को शादां इंदौरी सम्मान और अख्तर वामिक (भोपाल) को सिराज मीर खाँ सहर सम्मान के लिए चुना है। प्रादेशिक सम्मान के लिये जावेद यजदानी (भोपाल) को बासित भोपाली सम्मान, जिया राना (उज्जैन) को मोहम्मद अली ताज सम्मान, प्रो अब्दुल मजीद खाँ (भोपाल) को नवाब सिद्दीक हसन खाँ सम्मान, डॉ.मर्जिया आरिफ (भोपाल) को शैरी भोपाली सम्मान, सिकन्दर जहाँ सिकन्दर (जबलपुर) को कैफ भोपाली सम्मान, ऊषा भदौरिया (भोपाल) को शम्भू दयाल सुखन सम्मान, मुशाहिद सईद खां (भोपाल) को शिफा ग्वालियरी सम्मान, रबाब फातमा जैदी (भोपाल) को नवाब शाहजहाँ बेगम ताजवर सम्मान, बाबू अनवर निजामी (जबलपुर) को पन्नालाल नूर सम्मान, इकबाल मसूद (भोपाल) को सूरज कला सहाय सरवर सम्मान, डॉ. मोहम्मद आजम (भोपाल) को निसार अख्तर सम्मान और इदरीस मूनिस (भोपाल) को निदा फाजली सम्मान से नवाजा जायेगा।