Loading...
अभी-अभी:

पूरे देश में करता था एटीएम क्लोनिंग, क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Apr 7, 2018

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाले इंटरनेशनल रैकेट के सरगना लॉरेंस को ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस टॉनी नाइजीरिया का रहने वाला है, साथ ही दिल्ली में बैठकर देश में एटीएम की क्लोनिंग का काम संभालता था। लॉरेंस युवाओंं को अपने जाल में फंसाकर क्लोनिंग से जोड़कर कुछ पर्सेंट हिस्सेदार भी बनाता था। 

बता दें पुलिस ने लॉरेंस के कब्जे से 9 एटीएम कार्ड, 8 लाख 46 हजार रूपए नगद और 4 पासपोर्ट जब्त किए है। जिनमें से तीन पर लॉरेंस का नाम है, लेकिन एक पर लॉरेंस का फोटो है और नाम किसी अन्य व्यक्ति का है। दरअसल ग्वालियर में इस रैकेट का शिकार बने दिनेश सिंह तोमर ने एसपी को लिखित शिकायत कर बताया था कि उसके खाते से किसी ने एटीएम कार्ड का उपयोग कर 15 किस्तों में 10 लाख 32 हजार रुपए निकाल लिए। जबकि एटीएम का मूल कार्ड उसके पास है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि दिनेश के खाते से एटीएम का क्लोन तैयार कर रुपए निकाले गए हैं।

क्राइम ब्रांच एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर कई जिलों में ठगी करने वाले रैकेट से जुड़े इमरान को मुंबई तो हरिमोहन को मेहगांव जिला भिंड से पकड़कर लाई है। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है उन्होनें क्लोंनिग के अपने सारे पत्ते खोल दिए। जिसके बाद पुलिस ने नाइजीरिया के लॉरेंस टॉनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। लॉरेंस के मुताबिक ये रैकेट केन्या में बैठकर हैडिन नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा है। साथ ही यह रैकेट तीन चरणों में काम करता है। पहला ग्रुप एटीएम में डिवाइस लगाता है। दूसरा एटीएम के क्लोन तैयार करता है। तीसरा कैमरे हैक करता है। इसके बाद पैसे निकालकर हैडिन के खाते में पहुंचा दिए जाते हैं। साथ ही इसके बदले में 20 प्रतिशत दे दिया जाता है।