Loading...
अभी-अभी:

जेल में बंद आरोपी दे रहा अपराध को अंजाम  

image

Jan 6, 2021

जबलपुर के हथियार माफिया और जुए का अड्डा संचालित करने वाले  बाबू नाटी  सोनकर के घर  से अभी भी हथियारों की बरामदगी लगातार होती आ रही है. पुलिस ने उसके एक अन्य ठिकाने मे छापा मार कर दो दर्जन से ज्यादा तलवारें बरामद की और घातक हथियार बरामद किए हैं

 

  माफिया के घर से पहले बरामद किया था हथियारों का जखीरा

गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने पहले हनुमान ताल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बाबू नाटी सोनकर और उसके बेटे   गजेंद्र सोनकर के  घर में जुए का अड्डा संचालित करने की सूचना पर छापा मारा था उस दौरान  पुलिस ने 40 से ज्यादा जुआडियो  और लाखों का नगदी बरामद किया था साथ ही पुलिस के हत्थे हथियारों का एक ऐसा जखीरा भी मिला था जिसमें  दो कार्बाइन राइफल और अठारह  बंदूकें बरामद की थी।

आरोपियों के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज

गजेंद्र सोनकर उसके पिता बाबू नाटी सोनकर सहित अन्य लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर उनको जेल भेज चुकी है साथ ही भू-माफिया अभियान के चलते बाबू नाटी  का अवैध निर्माण भी जिला प्रशासन पहले ही जमींदोज कर चुका है..  बहरहाल पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही मे  जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज कर लिया है।