Loading...

ग्वालियर : पत्नी से विवाद होने पर पति ने ब्लेड से गला काटा

image

Jan 6, 2021

 विनोद शर्मा। ग्वालियर में पत्नी से विवाद होने पर पति ने ससुराल में पहुंचकर अपना गला ब्लेड से काट लिया ससुराल के लोग घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे  जहां युवक ने अस्पताल मे हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने घायल पकड़ कर  इलाज के लिए भेजा। पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।

पति से तंग आकर रहने लगी थी मायके

बता दें हजीरा शर्मा फार्म हाउस के पास रहने वाले जितेंद्र कुशवाह की शादी नाका चंद्रबदनी पर रहने वाली सुमन कुशवाह से 11 साल पहले हुई थी। जितेंद्र नशा करता है इस वजह से आए दिन उसकी पत्नी सुमन से उसका झगड़ा होता रहता था इन हरकतों से तंग आकर सुमन ने काफी सालों पहले मायके में आकर रहने लगी थी

नशे की हालत में पत्नी को फंसाने की दी धमकी   

मंगलवार की रात को जितेंद्र फिर से ससुराल पहुंच गया था जहां उसने नशे की हालत में पत्नी को फंसाने की धमकी देकर ब्लेड से अपना गला काट लिया उसकी हरकत से पत्नी और उसके परिवार के लोग डर गए पड़ोसियों की मदद से उसे उठाकर नशेबाज को अस्पताल पहुंचाया। उसने इलाज ना कराते हुए इधर-उधर भागने लगा। जंहा लोगों ने पुलिस को बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल के अंदर भेजा। तभी डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल पुलिस ने घायल का इलाज होने के बाद उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।