Oct 5, 2020
बैरागढ़ रेप केस पर सियासत गरमा गई है। बता दें कि, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, बैरागढ़ में पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनका दर्द बांटा और इस मुश्किल समय में हिम्मत एवं भरोसा दिया। बेटी के परिजनों के आंसुओं में पीड़ा और दर्द सामने से महसूस किया है। मैंने परिजनों से कहा कि वे खुद को अकेला न समझें, उनकी पीड़ा मेरी भी पीड़ा है।







