Jan 10, 2023
भोपाल के विद्यानगर स्थित सिद्धार्थ एक्सीलेंस एकेडमी में वार्षिकोत्सव स्वरा -2023 का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मेधावी और खेल कूद में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा की RKDF ग्रुप विश्व का एजुकेशन का हब बन चुका है.
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर ने कहा की सिद्धार्थ एक्सीलेंस एकेडमी के बच्चों के बीच आकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया. वहीं RKDF ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुनील कपूर ने 12वीं कक्षा की मेधावी छात्र अक्षरा शर्मा को 11 हजार और आयुष जांगड़े को इक्कीस सौ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इतना ही नहीं छात्रों की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर हर परफॉर्मेंस के लिए 11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.
कार्यक्रम के दौरान RKDF ग्रुप की एमडी डॉ साधना कपूर ने कहा कि सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और एकाग्रता ही सफलता का मूलमंत्र है. वहीं सिद्धार्थ एक्सीलेंस एकेडमी की डायरेक्टर डॉ रुचि कपूर ने कहा की एकडेमी सफलता के नित नए सोपान गढ़ रहा है.
इस दौरान राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेसबॉल में अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अखिलेश, चंद्रभान, लारा, निशा और सृष्टि गुप्ता का सम्मान किया गया. साथ ही बेसबॉल अंडर 14 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले ऋषि, मानस, लक्ष्य और चित्रांश को सम्मानित किया गया. इस मौके पर RKDF ग्रुप के प्रति कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ कपूर विशेष रूप से मौजूद रहे. RKDF ग्रुप की MD डॉ साधना कपूर ने कहा की सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और एकाग्रता ही सफलता का मूलमंत्र है.








