Jan 10, 2023
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हनी ट्रैप का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। हनी ट्रैप मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ से सीडी और पेन ड्राइव हासिल करने के लिए एसआईटीए 14 जनवरी को कोर्ट में जवाब देगी। इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अब इस मामले में कमलनाथ ने कहा कि उनके पास पेन ड्राइव नहीं है।
पूर्व सीएम व पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारी लैपटॉप में वीडियो दिखाने आए थे। 30-40 सेकंड तक देखने के बाद, मैंने उनसे आगे की जाँच करने के लिए कहा। मैं नहीं चाहता था कि राज्य की बदनामी हो। इससे पहले विपक्ष के नेता गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी होने की बात कहकर राजनीति गरमा दी थी। इसके बाद से ही सीडी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में लगातार खींचतान चल रही है।
कमलनाथ ने एक बार फिर अधिकारियों को चेतावनी दी है। पूर्व सीएम ने कहा कि शपथ का सम्मान नहीं करने वाले पुलिसकर्मी या शपथ का सम्मान नहीं करने वाले अधिकारी। भाजपा का बैज लगाकर घूमते रहे अधिकारी। इन सबका हिसाब 8 महीने में होगा जब कांग्रेस की सरकार बनेगी। कमलनाथ ने कहा कि ईमानदारी से काम करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है।
करणी सेना पर बोले पूर्व सीएम
कमलनाथ ने कहा कि कोई भी मसला बातचीत से सुलझाना चाहिए। मुख्यमंत्री और सरकार को समझना चाहिए कि उनका गुस्सा किस बात को लेकर है। उन्हें सुनने के साथ-साथ रास्ता निकालने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने अपनी सरकार में संवाद की परंपरा बनाई है।
कमलनाथ ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत करते हैं। मध्यप्रदेश में आस्था की नई परंपरा का उदय होना चाहिए। हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन राज्य में निवेश तभी आता है, जब निवेशकों को हमारे राज्य पर विश्वास हो। केवल भाषण और मीडिया कार्यक्रम करने से निवेश नहीं आता। उन्होंने कहा कि 18 साल में कई निवेशक सम्मेलनों से 6500 प्रस्ताव आए। क्या सरकार को यह खुलासा करना चाहिए कि कितने प्रस्ताव धरातल पर उतरे?








