Loading...
अभी-अभी:

भोपाल की स्वच्छता और चंदेरी साड़ी की शान: CM ने सुनी PM की ‘मन की बात’

image

Jul 27, 2025

भोपाल की स्वच्छता और चंदेरी साड़ी की शान: CM ने सुनी PM की ‘मन की बात’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की स्वच्छता और चंदेरी की साड़ी की तारीफ की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शील पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का श्रवण किया। उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और बरगद का पौधा रोपा। पीएम ने भोपाल की ‘सकारात्मक सोच’ टीम की सराहना की, जो 200 महिलाओं के साथ शहर के 17 पार्कों की सफाई कर रही है।

भोपाल की स्वच्छता में ‘सकारात्मक सोच’

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल के दूसरे स्थान पर आने की प्रशंसा की। उन्होंने ‘सकारात्मक सोच’ टीम का जिक्र किया, जो न केवल सफाई करती है, बल्कि लोगों की सोच भी बदल रही है। यह टीम कपड़े के थैले बांटकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। सीएम यादव ने भी इस पहल को सराहा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

चंदेरी साड़ी का गौरव

पीएम मोदी ने चंदेरी की साड़ी को रक्षाबंधन के लिए उपहार के रूप में प्रोत्साहित किया। सीएम यादव ने कहा कि चंदेरी साड़ी बहनों के लिए शानदार उपहार है, जो घर में खुशियां लाती है। उन्होंने इसे बढ़ावा देने की अपील की।

रोजगार और विकास की नई राह

मुख्यमंत्री ने रीवा में 3 हजार करोड़ के निवेश से 3 हजार रोजगार के अवसरों की घोषणा की। लाड़ली बहनों को उद्योगों में 6 हजार और युवाओं को 5 हजार रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही, मध्य प्रदेश में अब रेल डिब्बों का निर्माण भी होगा।

Report By:
Monika