Jan 4, 2021
मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद के बाद अब पत्थरबाजो के खिलाफ सख्त कानुन लाने का दावा कर रही है वहीं इसको लेकर सूबे में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है कानुन को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी देश मे नए-नए कानुन बना रही है जबकि बाबा साहब आम्बेङकर ने जो संविधान बनाया है उसमें जो धाराएं दी है उन में शक्तियां है।बीजेपी नेताओं को बाबा साहब का लिखा संविधान कूड़े कचरे में फेंक देना चाहिए ।
शिवराज पहले खुद कोरोना की वैक्सीन लगवाए
वही दूसरी तरफ सीएम शिवराज के जरूरत मंदो को पहले कोरोना कि वैक्सीन देकर खुद आखरी में वैक्सीन लगाए जाने वाले बायन पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि एक प्रदेश के मुखिया को आदर्श मुखिया होना चाहिए।सीएम शिवराज को सबसे पहले खुद कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहिए ताकि प्रदेशवासी कोविड की वेक्सीन पर भरोसा कर सके.








