Mar 23, 2023
शिवराज सरकार का यूथ कनेक्ट मध्यप्रदेश में हुई युवा नीति लांच
भोपाल, मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने का जश्न शुरू हो गया है। राजधानी में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में युवा महापंचायत के मौके पर शिवराज ने युवा नीति का ऐलान किया और कहा कि वास्तव में ऐसी नीति की आवश्यकता थी जो युवाओं के हित में हो, साथ ही युवाओं की तरफ से प्रदेश के हित में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाया जा सके। इस मौके पर युवा पोर्टल का शुभारंभ हुआ। सरकार के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ की स्टेट लेवल एडवाइजरी कमेटी भी बनाई जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले महिलाओं के लिए लाड़ली बहना और युवाओं के लिए नई नीति सियासी तौर पर अहम मानी जा रही है।
यूथ महापंचायत में प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थी युवा महापंचायत में वर्चुअल रूप से शामिल हैं। कुछ युवा अचीवर्स अपनी सफलता के बारे में बता रहे हैं तो युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मंच पर जनप्रतिनिधियों के साथ युवा पुरस्कार से पुरस्कृत युवा और अचीवर्स को भी जगह दी गई है। मुख्यमंत्री जब यहां पहुंचे तो आयोजक स्वागत के लिए तैयार थे। मगर उन्होंने कहा- आज स्वागत नहीं करें। आज शहीद दिवस भी है, इसीलिए मंच पर बैठे किसी भी अतिथि का स्वागत नहीं होगा। आज सारे फूल और मालाएं शहीदों के चरणों में समर्पित किए जाएंगे।
शहादत दिवस पर आयोजन
इस पंचायत का आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर खासतौर पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों के साथ पौधारोपण किया और शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजली दी। महापंचायत में शामिल प्रमुख विभागों में उच्च शिक्षा विभाग (सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय) के अलावा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र आदि शामिल हैं। यूथ महापंचायत में एमएसएमई विभाग, नेहरू युवा केंद्र, सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम फैलो, सीएम यंग इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम, जनजातीय कार्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास और नगरीय विकास विभाग के प्रसारण केंद्रों पर मौजूद रहकर शामिल होंगे।
ऐसे बनी युवा नीति की 'जमीन'
दरअसल, पिछले साल मुख्यमंत्री निवास में यूथ महापंचायत हुई थी। तब मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने प्रस्ताव और सुझाव रखे थे तथा यहीं से युवा नीति पर चर्चा शुरू हुई। शिवराज ने युवाओं के अलग-अलग संगठन और समूह से चर्चा कर युवा नीति के लिए सुझाव मांगे थे। भाजपा युवा मोर्चा ने मप्र के 57 संगठनात्मक जिलों के 1043 मंडलों के 8978 युवाओं के सुझाव भी दिए। इन सुझावों में किसान, इंजीनियर, सीए, टीचर, वकील, डॉक्टर, युवा उद्यमी आदि की राय शामिल थी। युवाओं की मध्यप्रदेश के विकास में क्या भूमिका हो सकती है, इसे लेकर विस्तृत ड्राफ्ट तैयार किया गया है। अभाविप ने भी स्कूल, कॉलेजों में पड़ रहे स्टूडेंट्स से सुझाव लेकर सरकार को दिए।