Loading...
अभी-अभी:

छतरपुर:तेज रफ्तार इनोवा कार पलटी,हाईवे पर हुआ हादसा,एक विदेशी महिला समेत दो लोग थे सवार,एक की मौत

image

Jul 27, 2022

छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत हाईवे 39 पर पहाड़ी हिराजू के एक तेज रफ्तार इनोवा कार पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि एक विदेशी महिला समेत दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार इनोवा MP 04 CS 5119  तेज रफ्तार से जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर रात करीब 3 बजे पहाड़ी हिराजू बमीठा के पास पलट गई। इनोवा कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में 38 वर्षीय मोनू उर्फ देवेंद्र गौतम (पिता बलबीर गौतम) खजुराहो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 35 वर्षीय नीरज निवासी खजुराहो एवं एक जापानी महिला घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।