Apr 11, 2023
*नदी में नहाने गए अधेड़ की डूबने से हुई मौत*
*गहरे पानी मे जाने से डूबा अधेड़*
*घण्टो तक रेस्क्यू कर ढूंढा शव*
*परिजनो को सौपा शव*
*मानसिक रोगी बताया जा रहा अधेड़*
मोहगांव थाने के घोगरा के पास जाम नदी का मामला*छिन्दवाड़ा जिले के सौसर से है...जहां के जाम सावली नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई...जिसका शव घंटों की मसक्कत के बाद बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया...दरअसल सौसर सहित अन्य कुछ धार्मिक स्थलों पर मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलने से इस क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मानसिक रोगियों को भटकते देखा जा सकता है...परिजन उन्हें इलाज के लिए यहां ले तो आते है...लेकिन उनकी उचित देखभाल नहीं करते...जिससे आये दिन वह हादसों का शिकार होते नजर आ रहे है....जो स्थानीय लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे है...।
सौसर क्षेत्र में जाम सावली सहित अन्य कुछ धार्मिक स्थलों पर मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलने से इस क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मानसिक रोगियों को भटकते देखा जा सकता है, परिजन उन्हें इलाज के लिए यहाँ ले तो आते है किंतु उनकी उचित देखभाल नही करते जिससे आये दिन वह हादसों का शिकार होते नजर आ रहे है, जो स्थानीय लोगो व पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे है
बीते दिनों ग्राम सावली में एक मानसिक रोगी महिला कुएं में कूद गई थी जिसे रेस्क्यू कर बचाया गया था तो फिर एक अज्ञात की लाश दो दिन पहले ग्राम सांवली में मिली है जिसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है वही मोहगांव पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले जाम नदी में एक मानसिक रूप से परेशान अधेड नहाने गया था जो गहरे पानी मे जाने से डूब गया वही मोहगाव थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार ने बताया कि मृतक की पहचान राजेन्द्र बैद्यनाथ कुमरे नयेगाव, सोहागपुर जिला होशंगाबाद के रूप में हुई है जिसका शव मिल नही रहा था जिसे जिले से आई रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 3 घण्टे के रेस्क्यू के बाद ढूंढ लिया है और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है...