Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार लग्जरी बस का फटा टायर: नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

image

Apr 11, 2023

कानपुर देहात के नेशनल हाइवे-2 पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई... हादसे में 18 यात्री घायल हो गए... जिसमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है... जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है...  बस के ड्राईवर और कंडक्टर ने बताया कि बस हाइवे पर बने ओवर ब्रिज को पार कर रही थी... तभी बस का अगला टायर फट गया... और बस अनियंत्रित होकर पलट गई... हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीर और बस में सवार यात्रियों ने एक दूसरे की मदद की... 

नेशनल हाइवे-2 पर अचानक उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब तेज रफ्तार शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के अंदर यात्री फस गए मौके पर मौजूद राहगीर और बस में सवार यात्रियों ने एक दूसरे की मदद की और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का राहत बचाव कार्य शुरू किया। तो वही हादसे को सूचना  सिकन्दर पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीयस मूर्ति फायर की गाड़ी और एम्बुलेंस के साथ पहुंचे । हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए जिसमे 3 की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

शताब्दी बस चालक और कंडक्टर के माने तो जब नेशनल हाइवे पर बने ओवर ब्रिज को बस पार कर रही थी तभी बस ला अगला टायर फट गया बस अनियंत्रित होने लगे फिर बस का पिछला टायर फट गया जिसके बाद बस पूरी तरह नियंत्रण खो चुकी थी और नेशनल हाइवे पर पलट गई। और हादसे की वजह से बस में सवार यात्री सहित ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हो गए ।

वही हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया बिरहाना चौराहे के पास मानपुर डेरा गांव के सामने जयपुर से कानपुर जा रही सपना शताब्दी ट्रेवल्स की बस अनियंत्री होकर पलट गई मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस हैड्स के कारणों का पता लगाया जा रहा है।