Feb 4, 2018
भोपाल : राज्य-स्तरीय तृतीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में प्रात: 9.45 बजे ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, मयूर पार्क, भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के लगभग 1234 खिलाड़ी भाग लेंगे। राज्य-स्तरीय मुख्यमंत्री कप का समापन 7 फरवरी को होगा।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे खिलाड़ियों के आवास, भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि इसके तहत नर्मदापुरम्, शहडोल, ग्वालियर, रीवा, सागर, उज्जैन, इंदौर, चंबल, जबलपुर तथा भोपाल संभाग के खिलाड़ी (अंडर-16), कबड्डी, व्हाली-बॉल, फुटबॉल, कराते, कुश्ती एवं एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री जैन ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, व्हाली-बॉल, कराते एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएँ टी.टी. नगर खेल परिसर में खेली जायेंगी। फुटबाल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर, भोपाल में होगा।
**पिछले मुख्यमंत्री कप के विजेता एवं उप-विजेता**
पिछले वर्ष हुए मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और कराते के बालिका वर्ग तथा कुश्ती के बालक वर्ग में भोपाल संभाग में विजेता का खिताब अर्जित किया था। व्हाली-बाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ग्वालियर और बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता रहे थे। इसी तरह कबड्डी के बालक वर्ग में उज्जैन, बालिका वर्ग में ग्वालियर विजेता, एथलेटिक्स के बालक वर्ग में इंदौर संभाग, बालिका वर्ग में भोपाल संभाग, कुश्ती के बालक वर्ग में भोपाल और बालिका वर्ग में इंदौर चेम्पियन रहा। प्रतियोगिता की कराते स्पर्धा के बालक वर्ग में ग्वालियर संभाग तथा बालिका वर्ग में भोपाल संभाग के विजेता के खिताब से नवाजा गया। फुटबाल के बालक वर्ग के मुकाबले में नर्मदापुरम् संभाग और बालिका वर्ग में इंदौर संभाग विजेता बना।
इसी तरह व्हाली-बॉल के बालक वर्ग में जबलपुर, बालिका वर्ग में भोपाल, कबड्डी के बालक वर्ग में रीवा तथा बालिका वर्ग में भोपाल, एथलेटिक्स के बालक वर्ग में भोपाल, बालिका वर्ग में इंदौर, कुश्ती के बालक वर्ग में इंदौर, बालिका वर्ग में भोपाल, कराते के बालक वर्ग में भोपाल, बालिका वर्ग में ग्वालियर तथा फुटबॉल के बालक वर्ग में इंदौर तथा बालिका वर्ग में सागर संभाग को उप-विजेता के खिताब से नवाजा गया था।